Bihar

मोती की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसान चौपाल का आयोजन

किसान चौपाल में शामिल अधिकारी

नालंदा , 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

नालंदा जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा नालंदा द्वारा दिनांक आज शनिवार को जिले के परवलपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजन का मुख्य विषय बिंदु मोती की खेती करना था। कार्यक्रम में नूरसराय उद्यान महाविद्यालय नालंदा के वैज्ञानिक पापीया बिश्वास द्वारा किसानों के बीच मोती पालन पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ हीं यह जागरूकता फैलाई गई की मोती की खेती का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले मोतियों का व्यावसायिक उत्पादन करके लाभ कमाना है लेकिन इसके अतिरिक्त यह पानी को स्वच्छ रखने रोजगार के अवसर पैदा करने और पारंपरिक कृषि से हटकर एक विविध आजीविका प्रदान करने में भी सहायक है।

इस किसान गोष्ठी में आए किसान बंधुओ ने भी अपनी जिज्ञासा और सवाल वैज्ञानिकों से पूछे।किसानों का कहना था कि उन्हें ऐसे गोष्ठी में शामिल होकर काफी चीजों की जानकारी मिली है।साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रखंड वेन, नालंदा में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। जिला कृषी कार्यालय और आत्मा नालंदा के प्रयास से नालंदा जिला में नए तकनीक और नयी खेती के लिए किसानों को जागरूक करते हुए प्रशिक्षित और उद्यमि बनाएँ जाने हेतु दृढ़संकल्प के साथ-साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top