
हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में 21वां महान कीर्तन दरबार और संत समागम का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में संगत ने गुरुद्वारे पहुंचकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका।
कार्यक्रम में हजूरी रागी श्री दरबार साहिब भाई बलदेव सिंह, भाई कुलतार सिंह जालंधर वाले, भाई हरजिंदर सिंह खालसा जालंधर वाले ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया।
आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 70वीं 101 अखंड पाठ की संपूर्णता पर महापुरुषों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि महापुरुषों को भूलना नहीं चाहिए। सत्संग और महापुरुषों का समय बहुत मुश्किल से मिलता हैं। अपना मन सत्संग और गुरबाणी में लगाएं।
समागम में महंत चमकौर सिंह लोहगढ़, बाबा सुक्खा सिंह भूरीवाले, महंत विक्रमजीत सिंह, बाबा तीरथ सिंह, संत मंजीत सिंह, संत तरलोचन सिंह, संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, स्वामी गंगादास, महंत राघवेंद्र दास, महंत तीरथ सिंह, स्वामी सुधांशु, स्वामी प्रबोधानंद, बलजीत सिंह, ज्ञानी पंकज सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
