धर्मशाला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के साथ लगते पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग वॉटरफॉल में गहरे पानी में नहाते हुए डूबने से वीरवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान किन्नौर के कल्पा गांव बरांग निवासी 25 वर्षीय ऋतिक कुमार पुत्र टेक चंद के रूप में हुई है। उक्त मृतक युवक अपने दोस्त संग धर्मशाला-मैक्लोडगंज में घूमने आया था। इस दौरान ही भागसूनाग वॉटरफॉल में नहाते हुए बड़ा हादसा हुआ है। इस संबंध में पुलिस थाना मैक्लोडगंज में मामला दर्ज कर धर्मशाला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है, जबकि परिजनों को सूचित करने के साथ ही पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोपहर लगभग एक बजे मैक्लोडगंज पुलिस थाना में शिव राज से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति भागसूनाग झरने में डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मामले की जांच के दौरान पता चला कि ऋतिक कुमार पुत्र टेक चंद निवासी वीपीओ बरांग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश आयु 25 साल भागसूनाग झरने मैक्लोडगंज में डूब गया है। ऋतिक अपने दोस्त शशांक वीपीओ बरांग तहसील कल्पा जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश के साथ धर्मशाला घूमने आया था। इसके तहत ही गुरूवार को वह मैक्लोडगंज सहित भागसूनाग वाटरफॉल घूमने आए थे। जब वे पानी मे तैर रहे थे तो ऋतिक कुमार बहुत आगे चला गया और पानी गहरा था। वहां मौजूद सभी लोगों के मना करने के बावजूद वह आगे चला गया और पानी में डूब गया। ऋतिक कुमार के शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया है। मृतक ऋतिक कुमार के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में किया जाएगा।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस टीम की ओर से गवाहों के ब्यान दर्ज किए गए और पानी का सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मैक्लोडगंज थाना में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया