
हरिद्वार, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी धर्मशाला के निकट रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 29 सितंबर को वादिया की पुत्री घर से शुलभ शौचालय ऋषिकुल गई थी, जो वापस नहीं आयी।
प्रकरण की संवेदन शीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर आस-पास व सम्भावित स्थानो पर लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया। सुरागरसी पतारसी के चलते गुमशुदा उसी रात रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से जाता हुआ दिखाई दिया जिस पर संबंधित जीआरपी व आरपीएफ से संपर्क करते हुए गुमशुदा के फोटो प्रसारित करने के साथ उसकी तलाश तेज की गई।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आज शनिवार को अपहृता को गुरुकुल नारसन से सकुशल बरामद किया गया एंव आरोपित अपहरणकर्ता सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। बरामद बालिका को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
