जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीनगर के खयाम चौक पर बीती रात हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी इलाके में सार्वजनिक उपद्रव और शारीरिक हमले में शामिल थे। खन्यार थाना में एफआईआर नंबर 40/2025 दर्ज की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फैहीम अहमद खान, तलत हसन, नदीम मलिक, आमिर राशिद मोलवी और मुदस्सिर अहमद शेख के रूप में हुई है। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए महिंद्रा स्कॉर्पियो छ और टोयोटा ग्लैंज़ा वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
