Uttar Pradesh

चित्रकला प्रतियोगिता में खुशी उपाध्याय ने मारी बाजी

सेवा पखवाड़ा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित*

गोरखपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की शिवाजी इकाई की ओर से गुरूवार काे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत” विषय पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी अनिल पटेल के संचालन में विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयाेजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न इकाइयों के कुल 49 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्र सेवा जैसे विषयों पर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डा. संदीप श्रीवास्तव, सुमन यादव एवं डा. रवि कुमार शामिल शामिल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में अष्टावक्र इकाई की खुशी उपाध्याय को प्रथम स्थान, शिवाजी इकाई की मधुमाला को द्वितीय स्थान तथा अन्विषा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top