
कठुआ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवा सेवा एवं खेल विभाग कठुआ द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम चरण में अंडर-14 बालिकाओं के लिए अंतर-जिला संभाग स्तरीय खो-खो टूर्नामेंट बुधवार को कठुआ में शुरू हुई।
गौरतलब हो कि बीते 4 अक्टूबर को अंडर-17 वर्ग के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब विभिन्न जिलों की अंडर-14 टीमों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। पहले मैच में पुंछ जिले ने रियासी जिले को एक पारी और 5 अंकों से हराकर शानदार जीत हासिल की। दूसरे मैच में जम्मू जिले ने रामबन जिले को एक पारी और 8 अंकों से हराया जबकि तीसरे मुकाबले में उधमपुर जिले ने सांबा जिले को एक पारी और 2 अंकों से हराया।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा लड़कियों के बीच खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और जमीनी स्तर पर टीम वर्क, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
