Sports

खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल : मध्य प्रदेश शीर्ष पर, ओडिशा-केरल के साई एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

डल झील पर होती रोईंग प्रतियोगिता

– मेजबान जम्मू-कश्मीर ने जीता एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य, सातवें स्थान पर रहे

श्रीनगर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ने शुक्रवार से जारी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए डल झील पर सम्पन्न पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। ओडिशा और केरल टॉप-3 में रहे, जिसका श्रेय काफी हद तक जगतपुर और अलप्पुझा स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्रों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को जाता है।

मध्य प्रदेश ने शनिवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन छह और स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने टीम चैम्पियनशिप 18 पदकों के साथ अपने नाम की, जिसमें 9 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य शामिल थे। पूरे वॉटर गेम्स में कुल 24 स्वर्ण पदक दांव पर थे – जिनमें से 14 कायाकिंग और कैनोइंग में तथा 10 रोइंग में दिए गए। सभी स्पर्धाएँ ओलंपिक इवेंट्स थीं।

ओडिशा और केरल को साई केंद्रों से बड़ा लाभ मिला। जगतपुर और अलप्पुझा से प्रशिक्षण लेने वाले 21 खिलाड़ियों (सभी रोइंग से) ने हिस्सा लिया और 10 रोइंग इवेंट्स में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य जीते।

कायाकिंग और कैनोइंग में भी साई केंद्रों से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। देशभर के पाँच साई केंद्रों से आए 47 खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। इनमें से जगतपुर सबसे आगे रहा, जहाँ से आए 15 खिलाड़ियों (कई मणिपुर से थे) ने 3 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते। ओडिशा की रस्मिता साहू (2 स्वर्ण) और मध्य प्रदेश के डैली बिश्नोई सबसे चमकदार खिलाड़ी रहे।

मेजबान जम्मू-कश्मीर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मोहसिन अली ने खेलों का पहला स्वर्ण 1000 मीटर पुरुषों की कायाकिंग स्पर्धा में जीता, जो उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाम रहा। इसके अलावा, सज्जाद हुसैन और मुहम्मद हुसैन ने भी एक-एक पदक जीता। तीन पदकों (1 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य) की बदौलत जम्मू-कश्मीर सातवें स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में शिखा चौहान, रीना सेन और पल्लवी जगताप पर भी खूब ध्यान रहा। चीन के गुइझोऊ में एशियन कैनो स्लैलम चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत जीतने के बाद, इन तीनों ने फाइनल दिन भी पदक जीते। शिखा ने कायाकिंग सिंगल्स स्लैलम में स्वर्ण और पल्लवी ने कैनोइंग सिंगल्स में पहला स्थान हासिल किया, जबकि रीना (उत्तराखंड) तीसरे स्थान पर रहीं। शिखा और पल्लवी भोपाल की लोअर लेक वॉटर स्पोर्ट्स सुविधा में प्रशिक्षण लेती हैं।

खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में नई प्रतिभाओं ने प्रभावित किया और कुछ उलटफेर भी हुए। टोक्यो ओलंपियन और आर्मी रोवर अर्जुन लाल जाट (दिल्ली) को पुरुषों की 1000 मीटर सिंगल स्कल में ओडिशा के अविराज ने हराकर रजत पर रोक दिया। अविराज ने 03.37.54 सेकंड में रेस पूरी की, जबकि जाट का समय 03.28.68 सेकंड रहा। वहीं, पश्चिम बंगाल की श्वेता ब्रह्मचारी ने महिला वर्ग में 04.00.86 सेकंड में जीत दर्ज की।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top