Haryana

झज्जर में शुरू हुआ खेलो इंडिया लघु केंद्र, युवा एथलिटों को मिलेगा प्रशिक्षण

गुरुकुल झज्जर

झज्जर, 24 जून (Udaipur Kiran) । खेल संस्कृति को जिले में और सशक्त बनाने के लिए हरियाणा खेल विभाग द्वारा गुरुकुल झज्जर में कुश्ती खेल का ‘खेलो इंडिया लघु केंद्र’ स्वीकृत किया गया है। यह केंद्र अब न केवल उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा, बल्कि पूर्व चैंपियन एथलीटों को भी अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करेगा। ग्रामीण प्रतिभाओं को अब दूर-दराज के खेल संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी जिले में उन्हें उच्च स्तर की ट्रेनिंग मिलेगी।

जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि यह केंद्र निचले स्तर से ही खेल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम बनेगा। इससे जिले में खेल के प्रति रुचि और सहभागिता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में अनुभव के आधार पर पूर्व चैंपियन एथलीट को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 30 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र पूर्व चैंपियन एथलीट 30 जून तक जिला खेल कार्यालय, झज्जर में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। वे पात्रता अनुसार केंद्र से जुड़ सकते हैं और अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

झज्जर के उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कुश्ती में रूसी रखने वाले जिला के किशोरों और युवाओं को यह प्रशिक्षण केंद्र खुलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसलिए प्रदेश के खिलाड़ी एशिया कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में भी काफी संख्या में पदक जीत कर लाते हैं। यह प्रशिक्षण केंद्र भी कुश्ती प्रेमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top