
बागपत, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा और मोहरर्म से पहले खेकड़ा पुलिस ने बंद टैम्पो में पांच कुंतल विस्फोटक पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी विस्फोटक जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सह विस्फोटक दिल्ली के लिए सप्लाई किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी है कि बागपत पुलिस को विस्फोटक सामग्री बेचने और तस्करी करने वालों केे खिलाफ कारवाई के निर्देश दिये गये थे। जिसमें खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच कुंतल अवैध विस्फोटक पकड़ा है। यह विस्फोटक खेकड़ा फखरपुर मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा था। तस्करी के आरोपित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम इरफान पुत्र अनीश है और वह खेकड़ा कस्बे का रहने वाला है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद पुलिस कार्रवाई कर उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह सभी विस्फोटक अवैध है, जिससे पटाखेे बनाकर बाजार में बेचा जा रहा थ। यह विस्फोटक कहां से आया और कहां जाना था, इसमें और कौन कौन लोग शामिल हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
