HimachalPradesh

माता बगलामुखी मंदिर सेहली मे लगा खीर का भंडारा

माता बगलामुखी मंदिर सेहली में खीर का भंडारा लगाते हुए।

मंडी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला तुंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर सेहली मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खीर के भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। माता बगलामुखी मंदिर सेहली के पुजारी अमर जीत शर्मा ने बताया कि हर वर्ष मां के मंदिर में खीर के भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी के द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजन किया गया। इस भंडारे मे मां के भक्तों ने बढ़ चढ भाग लिया। भंडारे में मां के भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।

भक्तों ने मां के मंदिर मे भंडारे के साथ साथ भजन कीर्तन भी किया। इस भंडारे मे अभिनव शर्मा, अक्षित शर्मा, नमन शर्मा, पवन शर्मा, विनोद शर्मा, राम लाल शर्मा आदि ने योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top