
सीकर, 28 जून (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में विशेष सेवा पूजा व तिलक होने के कारण 19 घंटे तक श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्याम भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन नहीं हो पाएंगे। श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की है।
श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर में दो जुलाई को श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा और तिलक समारोह के कारण दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एक जुलाई की रात 10 बजे से दो जुलाई की शाम पांच बजे तक मंदिर में आम भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे।
मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि के बाद ही दर्शन के लिए खाटूश्याम पहुंचें। साथ ही, मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए भक्तों से सहयोग की गुजारिश की है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
