RAJASTHAN

दीपावली की तैयारियों में बंद रहेगा खाटूश्यामजी मंदिर, 13 अक्टूबर की शाम से फिर खुलेंगे कपाट

खाटूश्याम

सीकर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में दर्शन की योजना बना रहे श्याम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशेष सफाई और सजावट कार्य के चलते मंदिर के कपाट आम दर्शनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।

श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली पर मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत साज-सज्जा का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान गर्भगृह सहित मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के दर्शन नहीं हो पाएंगे। मंदिर के कपाट 12 अक्टूबर को रात 10 बजे से बंद होकर 13 अक्टूबर की शाम छह बजे दाेबारा भक्तों के लिए खोले जाएंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार निर्धारित अवधि में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएंगी और 13 अक्टूबर की शाम को कपाट खोलने के साथ ही भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद नियमित दर्शन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।

मंदिर कमेटी ने सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे मंदिर आने की योजना 13 अक्टूबर की शाम के बाद बनाएं और अनावश्यक रूप से दर्शन के लिए बंद अवधि में यात्रा न करें। यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता और दिवाली की सुंदर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। मंदिर परिसर को फूलों, दीपों और विद्युत लाइटिंग से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली के अवसर पर बाबा श्याम का दरबार अद्भुत और अलौकिक रूप में भक्तों को दर्शन देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top