Madhya Pradesh

खरगोनः शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आज युवा संगम का आयोजन

इंदौरः रोजगार मेले में 162 युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार

खरगोन, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक उमरखली रोड़ स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि रोजगार मेले में स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। मेले में 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवक भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियाँ, रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी प्रमाणपत्र की छायाप्रतियाँ तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर उपस्थित होकर मेले का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) तोमर