
खरगोन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ऐतिहासिक नगर महेश्वर स्थित देवी अहिल्या बाई किला परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक निमाड़ उत्सव का भव्य रैली के साथ शुभारंभ हुआ। एसडीएम पूर्वा मंडलोई की उपस्थिति में विधायक राजकुमार मेव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शासकीय सांदीपनि स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई घाट पर समाप्त हुई। इस दौरान कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे, तहसीलदार कैलाश सस्तिया, बीईओ रामलाल चौहान, प्राचार्य बिरजू गुप्ता, खेल विभाग के अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि निमाड़ उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता एवं कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित की जा रही हैं। रविवार, 23 नवम्बर को अहिल्या घाट किले पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन तथा 24 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 62 टीमों का पंजीयन हुआ है।
निमाड़ उत्सव में शनिवार को पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मेव की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विधायक मेव ने उपस्थित खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को निमाड़ उत्सव की शुभकामनाएं दीं तथा कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बैग मिर्जा ने बताया कि निमाड़ उत्सव के पहले दिन पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रविवार को महिला वर्ग कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा 24 नवम्बर, सोमवार को पुरुष वर्ग की कबड्डी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर