Madhya Pradesh

खरगोनः नगर पालिका द्वारा एक राष्ट्र-एक चुनाव, जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित

नगर पालिका में आयोजित सम्मेलन

– ’’आत्मनिर्भर भारत’’ स्वदेशी उत्पादों को अपनाने संबंधी संकल्प भी पारित

खरगोन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन में नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा ’’एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ का समर्थन, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में ऐतिहासिक कमी के संबंध में धन्यवाद तथा ‘‘आत्मनिर्भर भारत‘‘ स्वदेशी उत्पादों को अपनाने संबंधी संकल्प का प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किए जाने के लिए गुरुवार को एक विशेष व्यापक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगणों द्वारा एक मत से उपरोक्तानुसार प्रस्ताव पारित कर भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार नगर के वार्ड क्रमांक-01 में मेलडेरेश्वर मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम पर सीमेंट कांक्रीट रोड़, रिटेनिंग वॉल, सीमेंट कांक्रीट प्लेटफार्म का निर्माण कार्य कराए जाने के लिए प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृत की गई। साथ ही नगर के डाबरिया रोड़ स्थित ठोस अपशिष्ठ एवं प्रबंधन इकाई पर कचरा पृथक्कीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्यों को नियत समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के लिए एक पोकलेन मशीन तथा नगर के समस्त मुख्य मार्गों एवं अन्य उपयुक्त स्थानों क साफ-सफाई कराए जाने के लिए एक रोड़ स्वीपर मशीन शासन से अनुदान प्राप्त कर क्रय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संपत्तिकर स्वनिर्धारण के लिए कर योग्य संपत्ति मूल्य गणना दरों में वृद्धि नहीं करते हुए यथावत रखने का प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया। सम्मेलन में नपा अध्यक्ष छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कौल सहित समस्त पार्षदगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top