Madhya Pradesh

खरगोनः कलेक्टर के निर्देश पर गलत इंजेक्शन प्रकरण की जांच, प्रयोगशाला भेजे गए औषिध के नमूने

गलत इंजेक्शन प्रकरण की जांच

– मेडिकल स्टोर्स के औषधि रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करने पर कारण नोटिस जारी

खरगोन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में निजी चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने की खबर के प्रकाशन के संबंध में औषधि निरीक्षक अशोक गोयल द्वारा शुक्रवार को जांच की गई। इस दौरान उपयोग की गई तीन औषधियों के नमूने मेसर्स न्यू कैश केमिस्ट से लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए औषधि प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

औषधि निरीक्षक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल क्लीनिक के पास स्थित श्री गुरु कृपा मेडिकल स्टोर्स, श्री गोकुलदास मेडिकल एवं पाटीदार मेडिकल स्टोर्स खरगोन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान में उपलब्ध औषधियों के क्रय-विक्रय संबंधी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके कारण संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्राप्त जवाब के पश्चात आगे की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जिले में कफ सिरप के बैन कॉम्बिनेशन एवं अवमानक कफ सिरप औषधियों की उपलब्धता की भी जांच की गई। सभी औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अवमानक या प्रतिबंधित कफ सिरप कॉम्बिनेशन की न तो खरीद करें, न ही विक्रय करें। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अवमानक कफ सिरप का कोई संग्रहण नहीं पाया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top