Madhya Pradesh

खरगोनः मंत्री पटेल ने सिरवेल महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, कुंदा नदी उद्गम स्थल पर किया पौधारोपण

मंत्री पटेल ने सिरवेल महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, कुंदा नदी उद्गम स्थल पर किया पौधारोपण
मंत्री पटेल ने ठिबगांव में किया पौधारोपण

– ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हुए मंत्री पटेल, पौधा संरक्षण का दिया संदेश

खरगोन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को खरगोन जिले के प्रवास पर सिरवेल महादेव मंदिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इसके पश्चात उन्होंने भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के धूपाबुर्जुग स्थित जिले की जीवदायिनी कुंदा नदी उद्गम के पवित्र स्थल पर पूजन-अर्चन कर पौधरोपण किया। इस दौरान सांसद गजेंद्र पटेल, ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक छाया मोरे, पूर्व विधायक धूलसिंह डावर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बाबूसिंह परिहार, जिला अध्यक्ष नन्दा ब्राह्मणे, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, एसडीएम बीएस कलेश, आकांक्षा करोठिया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मंत्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि परम सौभाग्य है कि आज कुंदा उद्गम स्थल आने व पूजा अर्चना करने का अवसर मिला। मैं स्वयं भी नर्मदा परिक्रमा वासी हूँ और हमेशा नदियों के उद्गम स्थल पर जाकर उनका महत्व अनुभव करता हूँ। आज कुंदा नदी का जल स्रोत नहीं होता तो क्या होता, नदियां ही प्रवाहित होकर हमें जीवनदायिनी जल प्रदान करती है तो हमारा भी दायित्व है कि हम इसे स्वच्छ बनाएं रखे। जिस क्षेत्र में नदी और पेड़ है वहाँ हरियाली होती ही है, बस हम सब के प्रयासों से इसे साफ रखे तो ये सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं गुरुजनों के आदेशों का पालन कर हमेशा नदियों के संगम स्थल पर जाता रहा हूँ। जहाँ संगम है वहाँ निश्चित ही जीवन है। जहां नदी और वृक्ष है निश्चित वहाँ हरियाली, समृद्धि, खुशहाली होगी। संगम से जीवन का अस्तित्व है और उसके किनारे रहने वाले लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व भी अलग ही होता है।

इस दौरान मंत्री पटेल ने कुंदा नदी उद्गम स्थल पर पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना केवल एक औपचारिकता नहीं है, पौधारोपण के बाद उसके संरक्षण की जिम्मेदारी और उस पौधे के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए। पौधे लगाने से लेकर पौधें को 02 वर्ष तक हमें पानी और उसकी देख-रेख करनी चाहिए, फिर स्वयं पौधे पानी लेते हैं और पुनः लौटाते है। पौधे की दो साल की देखरेख हमारी कई पीढ़ियों को छाया और फल देते हैं। इस दौरान मंत्री पटेल ने कुंदा उद्गम स्थल पर पौधारोपण किया। कुल 300 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए, जिनमें पीपल, नीम, बड़, बरगद आदि शामिल थे।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कुम्हारबैडी में जिला पंचायत सदस्य केली बाई बिल्लौरसिंह के निवास पर पहुंचकर ग्रामीण संस्कृति और पम्पपरा का अनूठा अनुभव साझा किया। उन्होंने चारपाई पर बैठकर परंपरागत तरीके से केले के पत्तों पर परोसी गई बाजरे की रोटी और भाजी का भी स्वाद लिया।

मंत्री पटेल ने ठिबगांव में किया पौधारोपण, कचरा वाहन की दी सौगात

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को ठिबगांव में वृहद स्तर पर आयोजित 51 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उनके द्वारा पूर्व में लगाए गए लगभग 52 हजार पौधे जो कि अब वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं उनका अवलोकन किया गया। मंत्री पटेल ने वहां लगे पौधों को देखकर ठिबगांव ग्राम पंचायत के अतुलनीय कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिना फेंसिंग के पौधे इतने अच्छे है ये आपके समर्पित भाव का प्रमाण है। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया। मंत्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां जहां पौधारोपण हुआ है वहां वहां फेंसिंग के लिए हम प्रतिबद्ध है। कोई समस्या है तो उसके स्थाई समाधान की जरूरत है। बच्चों द्वारा अगर एक पौधा लगाया जाएगा तो हम भविष्य में शुद्ध हवा की गारंटी दे पाएंगे। इस दौरान मंत्री पटेल ने पंचायत निधि से स्वीकृत कचरा वाहन का फीता काट कर गांव को सौंपा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top