Madhya Pradesh

खरगोनः झिरन्या और भगवानपुरा ब्लॉक को नीति आयोग से मिला राष्ट्रीय प्रशंसा पुरस्कार

झिरन्या और भगवानपुरा ब्लॉक को नीति आयोग से मिला राष्ट्रीय प्रशंसा पुरस्कार

खरगोन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या और भगवानपुरा ब्लॉकों को नीति आयोग द्वारा आयोजित “नीति फॉर स्टेट्स- यूज़ केस चैलेंज-2024 प्रशंसा पुरस्कार” से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह सम्मान जिले के लिए गर्व का विषय है और स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में किए गए नवाचारपूर्ण प्रयासों को मान्यता देता है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार “स्वास्थ्य एवं पोषण” श्रेणी में “गर्भवती महिलाओं की एएनसी पंजीयन दर में सुधार (Improving ANC Coverage)Þ विषय पर किए गए डेटा-आधारित और नवाचारपूर्ण प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। इसके साथ ही दोनों ब्लॉकों को 01 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि देशभर के राज्यों में से कुल 235 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को प्रशंसा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया, जिनमें खरगोन जिले के झिरन्या और भगवानपुरा ब्लॉक शामिल हैं। यह उपलब्धि जिले की टीम भावना, सशक्त नेतृत्व और सतत फील्ड प्रयासों का परिणाम है। यह सम्मान जिले की टीम भावना, डेटा-आधारित कार्यप्रणाली और निरंतर फील्ड प्रयासों का परिणाम है। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकांकों में सुधार के लिए झिरन्या और भगवानपुरा ब्लॉक की टीमों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। यह उपलब्धि न केवल ब्लॉक, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।

जिला पंचायत के आकांक्षी कार्यक्रम प्रभारी नीरज अमझरे ने बताया कि यह सम्मान जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में की गई अभिनव पहलों, डेटा-आधारित निगरानी और साक्ष्य-आधारित निर्णय प्रक्रिया को उजागर करता है। साथ ही यह जिले के आकांक्षी ब्लॉकों के सतत प्रयासों और नवाचारों को पहचान देता है, जिससे गर्भवती महिलाओं और माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ और पोषण उपलब्ध हो सके। आकांक्षी ब्लॉक फेलो साक्षी राठौर, योगेश कुमरावत एवं सम्बंधित विभाग के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरन्तर अनुश्रवण कर आगामी समय मे समस्त संकेतकों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संकल्पित है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top