Madhya Pradesh

खरगोनः स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन, हाथों में तिरंगा थामे हर वर्ग ने ही सहभागिता

खरगोनः स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम

खरगोन, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन में गुरुवार को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन एसडीएम कार्यालय से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तक किया गया। जिसमें हाथों में तिरंगा थामे शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता की।

स्वतंत्रता दौड़ को एडिशनल एसपी शंकुतला रूहल, जिला शिक्षा अधिकारी एसकके कानुड़े ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। देश प्रेम से ओतप्रोत नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दौड़ में सम्मिलित विद्यार्थी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं श्री कृष्णा टॉकीज तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, तिलक पथ होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पहुॅचे। यहां पर राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दौड का समापन किया गया।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी रूहल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो नशा करने वाले युवाओं विनाश की ओर अग्रसर कर रहा है। इसलिए अपने समाज, प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कानुड़े ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान देश भर में हर्षोल्लास के साथ चलाये जा रहा है। हम सभी इस अभियान से जुडे एवं अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराए।

स्वतंत्रता दौड़ में खरगोन नगर की शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1, शासकीय कन्या उमावि क्रमांक-1, शासकीय बालक उमावि क्रमांक-2, महर्षि विद्या मंदिर, प्रियदर्शिनी स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, वैष्णव विद्या मंदिर, गायत्री शिक्षा निकेतन, गोकुल दास पब्लिक स्कूल देवी रूकमणि स्कूल, विनय बाल मंदिर, द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुरा के 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागीता की। इस अवसर पर जिला पंजीयक रामगोपाल असके, प्राचार्य राजेंद्र पाटीदार दिवाकर शाक्य, क्रीडा निरीक्षक हबीब बैग मिर्जा, अश्विन गुप्ता, खेल प्रशिक्षक जितेंद्र हिरवे, प्रवीण किरवर, उछम सिंह रावत, शाहिद शेख, भानु प्रताप दसौंधी, स्वाति शर्मा, अरुणा खोड़े, आशीष गुप्ता, अनुभव राय, हिमांशु चौहान, रितेश जोशी, आफताब खान, अनिल पाण्डेय, अखिलेश शुक्ला, हरिओम सोनी, यश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगाः हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर पालिका तक निकाली गई, जिसमें शहरवासियों को तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।

महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहाँ छात्र-छात्राएं तिरंगे के साथ अपनी फोटो खींचकर “हर घर तिरंगा” अभियान की लिंक पर अपलोड कर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसका उद्देश्य युवाओं में तिरंगे के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाना है। प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान ने कहा कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान देशभर में चलाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक को तिरंगे का महत्व और स्वतंत्र भारत का इतिहास समझ में आए। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। आजादी के बाद हमें जो स्वतंत्रता मिली, वह इस तिरंगे की ही बदौलत है, इसलिए हमें इस पर गर्व है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ललिता बर्गे ने कहा कि हम भारत के नागरिक हैं और हमें तिरंगे की रक्षा करना हमारा कर्तव्य मानना चाहिए, ताकि हमारा देश सुरक्षित और गौरवान्वित रहे। रैली के सफल आयोजन पर आभार कार्यक्रम अधिकारी, महिला इकाई डॉ. सावित्री भगौरे ने व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top