
– इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जनजाति अंचल क्षेत्र में रोगियों की टटोली नब्ज़
खरगोन, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में खरगोन जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल में पहली बार ऐसा अवसर आया, जहां न सिर्फ विशेषज्ञ चिकित्सक बल्कि अत्याधुनिक स्तर की मशीनों के द्वारा मरीजों की आवश्यक जांच के बाद उपचार हुआ। पहाड़ी क्षेत्र के ऐसे नागरिक जो ठीक से जिला चिकित्सालय नही पहुँच पाते थे। आज उनके पास गांव में इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ्य उपचार के लिए पहुँचे। यह सब इंदौर सम्भागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर शुरू हुआ है।
इंदौर सम्भाग में ऐसे शिविर नवम्बर माह तक जनजातीय व रिमोड क्षेत्रो में आयोजित होंगे। उसी श्रृंखला में रविवार को सिरवेल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक 2777 मरीजों का पंजीयन किया गया था। शिविर में इंदौर के शंकरा नेत्र हॉस्पिटल के अलावा अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगन के साथ मरीजों का उपचार किया। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में जिले के करीब 100 से अधिक अमले ने इंदौर के चिकित्सकों ने मार्गदर्शन में कार्य किया। भगवानपुरा विकासखंड के वन परिक्षेत्र कार्यालय एवं बालिका छात्रवास सिरवेल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
छाती में दर्द की जांच के लिए पहुँचे 23 वर्षीय करण
स्वास्थ्य शिविर में चिरमुंडी के 23 वर्षीय करण पुत्र नानजीया अपने छाती के दर्द की समस्या की जांच के लिए पहुँचे थे। करण लंबे समय से छाती में उठने वाले दर्द से परेशान थे, जिस कारण उनके मन में चिंता बनी हुई थी। जब उन्हें पता चला कि सिरवेल में बड़े डॉक्टरों की उपस्थिति में निशुल्क इलाज करने शिविर लगाया जा रहा है, तो उन्होंने भी पहली बार अपनी छाती का ईसीजी टेस्ट करवाया। करण ने बताया कि नि:शुल्क जांच करवाकर उन्हें मानसिक रूप से राहत मिली और इलाज कराने का अनुभव मिला है। उनका उपचार अरबिंदो हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. कुशाग्र टंडन ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में दिल से जुड़ी सभी जांचें की जा रही हैं। इंदौर में ऐसी जांच के लिए सामान्यत: 1400 रुपये शुल्क लिया जाता है, लेकिन शिविर में यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। डॉ. टंडन ने कहा कि ईसीजी मशीन के माध्यम से दिल में ब्लॉक्स या अन्य समस्याओं का आसानी से पता लगाया जा सकता है। सिरवेल जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाना यहां के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।
ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आर्यन और अरविंद को चिन्हित किया गया शिविर के दौरान हार्ट की समस्या से पीड़ित 8 बच्चों की जांच की गई। उनमें से दो बच्चों में सिरवेल के 08 माह के आर्यन पुत्र परशराम एवं अंबाखेड़ा के 7 वर्षीय अरविंद पुत्र झिरीया को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया है। इन दोनो ही बच्चों का विशेष जुपिटर अस्पताल इंदौर में निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस सम्बंध में विशेष जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर के पीडियाट्रिक इको कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रवि रंजन त्रिपाठी ने बताया कि अब तक उन्होंने 9 हजार से ज्यादा बच्चों के दिल का ऑपरेशन कर चुके हैं। जिन बच्चों के दिल में छेद रहता है ऐसे 0 से 18 वर्ष के बीच के बच्चों का ऑपरेशन जुपिटर अस्पताल में निशुल्क किया जाता है। डॉ.त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एवं आयुष्मान योजना के तहत पिछले डाई वर्षो में लगभग 786 बच्चों का निशुल्क का परीक्षण कर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर चुके हैं।
हाथों हाथ एक्सरे हुआ और उपचार भी
शिविर के दौरान अरबिंदो अस्पताल द्वारा मोबाइल एक्सरे मशीन लायी गयी थी। इससे हाथों हाथों जरूरतमंदों का एक्सरे करने में सुविधा हुई। क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष महाजन ने बताया कि जिले को हाल ही में प्राप्त हैंडमेड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उपयोग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया गया। इस मशीन की विशेषता यह है कि यह तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराती है, जिससे डॉक्टरों को रोग की पहचान करने में आसानी होती है। डॉ. महाजन ने बताया कि इस तकनीक से मरीजों के सीने की जांच कर गांठ, कफ, टीबी के लक्षण तथा फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेत को तुरंत पहचाना जा सकता है। शिविर में आए मरीजों का एक्स-रे कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराए गई है।
खरगोन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया गया कि जिले में यह चौथा बड़ा शिविर आयोजित हुआ है। इससे पूर्व तीन ऐसे शिविर आयोजित किये गए है। विकासखंड भगवानपुर एक बड़ा जनजाति और दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र होने से यह शिविर यहां लगाया जाना निश्चित किया गया। शिविर में लगभग 22 विधाओं के चिकित्सकों द्वारा आकर अपनी सेवाएं दी। शिविर में उपस्थित समस्त जनसमुदाय से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील भी की गई।
स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मरीजों के पंजीयन की व्यवस्था का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। विधायक डावर ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया तथा उनके साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने मरीजों से संवाद कर उन्हें मिल रही इलाज एवं चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति जानी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार ने कहा कि यह शिविर लोगों के स्वास्थ्य सुधार के लिए एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और समय पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक एक ही स्थान पर आये हैं।
शिविर में 2777 मरीजों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया। जिसमें 27 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शंकरा नेत्र अस्पताल इंदौर एवं 47 व्यक्तियों को अरविंदो अस्पताल इंदौर के लिए चिन्हित किए गए, 37 बच्चो की इको जांच की गई, जिसमें 19 बच्चों को हृदय संबंधी समस्या होने पर चिन्हित किया जिनकी सर्जरी श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस इंदौर में की जाएगी। साथ ही 321 गर्भवती महिलाओं एवं 51 सामान्य सोनोग्राफी जांच की गई।
स्वास्थ्य शिविर में आवश्यकता अनुसार मरीजों की ईको, सोनोग्राफी, ईसीजी, एक्स-रे एवं आवश्यक पेथोलॉजी जॉचे शिविर स्थल पर ही की गई एवं शिविर में आये हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विशेषतौर पर समस्त मरीजों की सिकलसेल, मधुमेह, उच्च रक्तचॉप की जॉच की गई एवं जिन हितग्राहियों के आधारकार्ड आयुष्मान कार्ड, समग्रआईडी एवं आयुष्मान ईकेव्हायसी, 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधित कार्य भी किये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
