
इंदौर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में पहली बार ऐसा अवसर आया, जहां न सिर्फ विशेषज्ञ चिकित्सक बल्कि अत्याधुनिक स्तर की मशीनों के द्वारा मरीजों की आवश्यक जांच के बाद उपचार हुआ, बल्कि क्षेत्र के आसपास ग्रामों के ऐसे नागरिक जो ठीक से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुँच नहीं पाते थे, उनके पास इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ्य उपचार के लिए पहुंचे हैं। दरअसल, इंदौर संभागायुक्त सुदाम खाड़े की पहल रविवार को सेगांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर पर आयोजित हुआ। खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में सेगांव स्थित देवी लालबाई फूल माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 450 से अधिक अमले ने इंदौर के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में कार्य किया। सेगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 3 हजार 743 मरीजों का पंजीयन किया गया।
इस अवसर पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सेगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एक ही स्थल पर दुआ और दवा दोनों सेवाओं का सुलभ होना समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे लोगों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने इसे जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर सांसद पटेल ने विकासखंड सेगांव के लिए मृत शरीरों के संरक्षण हेतु फ्रिज प्रदान किए जाने की घोषणा भी की।
स्वास्थ्य शिविर में विधायक केदार डाबर ने चिकित्सकों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मरीजों से संवाद कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक डाबर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सेगांव एवं सीएमएचओ डॉ.सिसोदिया को निर्देश दिए कि ब्लॉक के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की जाए ताकि उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को जानकर उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक इस शिविर में उपस्थित हैं। आम नागरिक इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर स्वस्थ जीवन की आशा रखें।
खरगोन के सीएमएचओ डॉ.एम.एस. सिसोदिया ने बताया कि इस शिविर में इंदौर के शंकरा नेत्र हॉस्पिटल के अलावा अरविंदो अस्पताल के विशेषज्ञ, सेम्स महाविद्यालय, नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज, खंडवा, बुराहनपुर से आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, आल इज वेल हॉस्पिटल, खरगोन से विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल आदि के चिकित्सकों ने मय टीम एवं आवश्यक उपकरणों/मशीनों के सहित लगन के साथ मरीजों का उपचार किया। डॉ. सिसोदिया ने बताया है कि स्वस्थ नारी सशक्त अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में 3 लाख 85 हजार महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। विकासखंड सेगांव एक बड़ा क्षेत्र होने से इससे जुड़े लगभग 53 ग्रामों एवं अन्य जिलों की सीमा से लगे ग्रामों के लिए यह शिविर यहां लगाया जाना सुनिश्चित किया गया। शिविर में लगभग 20 से 25 विधाओं के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी हैं। सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने बताया कि शिविर में 52 बच्चों की इको जांच की गई। साथ ही 251 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिसमें से 208 गर्भवती महिलाओं एवं 42 पुरुषों की सोनोग्राफी जांच की गई।
सीएमएचओ डॉ.सिसोदिया ने बताया कि शिविर में अरबिंदो अस्पताल द्वारा सोनोग्राफी व ईको, ईसीजी मशीन लायी गयी थी। इससे तत्काल जरूरतमंदों मरीजों की जांच करने में सुविधा हुई। जिले को हाल ही में प्राप्त हैंडमेड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उपयोग नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में किया गया। इस मशीन की विशेषता यह है कि यह तुरंत रिपोर्ट उपलब्ध कराती है, जिससे डॉक्टरों को रोग की पहचान करने में आसानी होती है। इस तकनीक से मरीजों के सीने की जांच कर गांठ, कफ, टीबी के लक्षण तथा फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेतों को तुरंत पहचाना जा सकता है। शिविर में आए मरीजों का एक्स-रे कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराए गई है।
सांसद पटेल व विधायक डाबर सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होंने शिविर में मरीजों के पंजीयन की व्यवस्था का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में आवश्यकता अनुसार मरीजों की ईको, सोनोग्राफी, ईसीजी, एक्स-रे एवं आवश्यक पेथोलॉजी जाँच शिविर स्थल पर ही की गई एवं हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विशेष तौर पर समस्त मरीजों की सिकलसेल, मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जाँच की गई एवं जिन हितग्राहियों के आधारकार्ड 66 आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी एवं आयुष्मान ईकेव्हायसी, 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण संबंधित कार्य भी किये गये। शिविर में 20 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कुमार कटारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीमा अंसारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
