Madhya Pradesh

खरगोनः ग्राम बमनाला में आज लगेगा संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

वृहद स्वास्थ्य शिविर

– इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

इंदौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में खरगोन जिले के भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम बमनाला में आज शनिवार को संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में इंदौर के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहकर आमजनों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करेंगे।

खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि की जांचें जाएंगी। शिविर में जाँच के बाद चिन्हित मरीजों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top