
– सिंहस्थ तैयारी एवं अहिल्या लोक के कार्यों का किया अवलोकन
खरगोन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को खरगोन जिले महेश्वर प्रवास के दौरान नर्मदा रिट्रीट पर्यटन होटल के नीचे घाट पर मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात उन्होंने नाव के माध्यम से सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को लेकर प्रस्तावित निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा प्राचीन मंदिरों व ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन पर अधिकारियों से चर्चा की।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने नर्मदा तट स्थित प्राचीन ज्वालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने महेश्वर में चल रहे अहिल्या लोक निर्माण कार्यों की संभागायुक्त को दी। इस दौरान उन्होंने नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल का भी अवलोकन किया एवं श्री दत्त मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकास सिंह, एसडीएम पूर्वा मण्डलोई सहित अन्य आधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
