Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले ने जल संरक्षण में देशभर में बनाई पहचान

खरगोन जिले में जनसहभागिता से जल संरक्षण के कार्यों

– 5606 जल संरक्षण कार्यों के साथ वेस्टर्न जोन में खरगोन 13वें स्थान पर, केंद्र से मिलेगी 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि

खरगोन, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले ने जनसहभागिता से जल संरक्षण के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में देश में परचम लहराया है। केंद्र सरकार के जल संसाधन और नदी विकास विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत प्रारंभ किए गए नवाचार ‘जल संचय जन भागीदारी’ अभियान कलेक्टर भव्या मित्तल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत आकाश सिंह के मार्गदर्शन में खरगोन जिले ने वेस्टर्न जोन में 13वां स्थान हासिल किया है। इसके लिए जिले को 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

उक्त जानकारी शुक्रवार को जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) जैनेन्द्र आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मई 2025 तक जिले में 5606 जल संरक्षण कार्यों का सत्यापन किया गया है, जिसका अर्थ है कि यह सभी कार्य स्थल पर पूर्ण हो चुके हैं। इन कार्यों में खेत तालाब, स्टॉप डैम, कंटूर-ट्रेंच, सोखपीट, चेक डैम, कपिलधारा, तालाब सौंदर्यीकरण आदि प्रमुख जल संरक्षण गतिविधियाँ शामिल रहीं।

उन्होंने बताया कि खरगोन जिले में जल संरक्षण के लिए एक व्यापक रणनीति अपनाई गई। इसमें स्वयंसेवी संगठनों, स्वसहायता समूहों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। अभियान अंतर्गत कम लागत और अधिक प्रभावी कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण एवं पुराने जलस्रोतों का पुनर्जीवन किया गया। ग्रामीण अंचलों में हजारों कृत्रिम रिचार्ज स्ट्रक्चर और प्रत्येक गाँव में जल संरचनाएँ स्थापित कर वर्षा जल संचयन को बढ़ावा दिया गया। स्थानीय संगठनों और जनसहभागिता से परियोजनाओं को स्थायित्व मिला। साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए गए। परिणामस्वरूप खरगोन जिले ने जल संरक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर देशभर में अपनी पहचान बनाई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top