Madhya Pradesh

खरगोनः इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले, जिला प्रशासन सतर्क

इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले

खरगोन, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बांध लबालब भर गए हैं। खरगोन जिले में इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने के परिणामस्वरूप नर्मदा नदी में डिस्चार्ज बढ़ने के दृष्टिगत जिला और पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता से काम कर रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे और 2 बजे इंदिरा सागर एवं ओंकारेश्वर बांध के गेट अधिक खोले गए, जिससे वर्तमान 4000 के डिस्चार्ज में 2500 की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिले के अलग-अलग स्थानों में 64.4 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी हुई है।

कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में प्रशासन द्वारा तटवर्ती और डूब प्रभावित क्षेत्रों में गत दिवस से ही मुनादी कराई जा रही है। नर्मदा के जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जा रही है। घाटों से छोटी दुकानें हटवा दी गई हैं तथा बोटिंग बंद करवा दी गई है। नर्मदा के तट तथा घाटों पर बचाव दल सक्रिय है। बाढ़ राहत दल में मोटरबोट, लाइफबॉय और लाइफ सेविंग जैकेट से लैस बड़वाह और महेश्वर में 14 तथा मंडलेश्वर में 12 डीआरसी जवान तैनात किए गए हैं, जो जलस्तर पर निगरानी रखे हुए हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले के एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, होमगार्ड तथा एसडीओपी को सतर्क किया गया है।

बीते 24 घंटे में 13.20 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई

चालू वर्षा सत्र में अब तक खरगोन जिले में 287.50 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 400.42 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिली मीटर है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान खरगोन तहसील में 27 मिली मीटर, गोगांवां में 10 मिली मीटर, सेगांव में 27 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 23 मिलीमीटर, भीकनगांव में 11 मिलीमीटर, झिरन्या में 03 मिलीमीटर तथा बड़वाह में 12 मिलीमीटर, सनावद में 15 मिलीमीटर, महेश्वर में 02 मलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 02 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 13.20 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

चालू वर्षा सत्र में 29 जुलाई तक खरगोन तहसील में 323 मिलीमीटर, गोगांवां में 227 मिलीमीटर, सेगांव में 314 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 250 मिलीमीटर, भीकनगांव में 211 मिलीमीटर, झिरन्या में 218 मिलीमीटर, बड़वाह में 395 मिलीमीटर, सनावद में 315 मिलीमीटर, महेश्वर में 337 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 287 मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार चालू वर्षा सत्र में खरगोन जिले में 287.70 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

गत वर्ष इसी अवधि में खरगोन तहसील में 397.20 मिलीमीटर, गोगांवां में 460 मिलीमीटर, सेगांव में 406 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 354 मिलीमीटर, भीकनगांव में 450 मिलीमीटर, झिरन्या में 389 मिलीमीटर, बड़वाह में 500 मिलीमीटर, सनावद में 373 मिलीमीटर, महेश्वर में 340 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 335 मिलीमीटर मीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top