

खरगोन, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह की कृषि उपज मण्डी समिति में गुरुवार को एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार शिवराम कनासे एवं मंडी सचिव योगेश बर्वे की उपस्थिति में मण्डी प्रांगण में नवीन कपास सीजन का शुभारंभ किया गया। प्रथम कृषक ग्राम भोरई के कड़वाजी अमरसिंह की कपास की नीलामी हुई, जिसमें मेसर्स बजरंग कॉटन बड़वाह ने 7150 रुपये भाव की प्रथम बोली लगाई।
बड़वाह मंडी में मुहूर्त का शुभारंभ दोपहर 12.30 बजे वैदिक पद्धति से पूजन कर एवं कृषकों का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए किया गया। इस अवसर पर कपास व्यापारी सतीश जैन, विकास जैन, दिलीप गोयल, संजय गोयल, ताराचंदजी, कमल, राजेश मित्तल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। साथ ही मंडी कर्मचारी सुरेश शर्मा, गोपाल चौहान, रघुराम यादव, देवेन्द्र दशोरे, सोहन चौहान एवं समस्त मंडी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
शुरुआती दिन मंडी में लगभग 25 क्विंटल कपास की आवक हुई। इस दौरान व्यापारियों ने 3790 रुपये से लेकर 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव दिए। मौसम खराब होने के कारण कपास की आवक कम रही। कृषकों ने बताया कि यदि सितंबर के मध्य तक मौसम साफ हो जाता है, तो कपास की आवक में बढ़ोतरी होगी।
मंडी सचिव बर्वे ने बताया कि आगामी आदेश तक कपास मंडी बंद रहेगी, तथा पुनः चालू होने पर कृषकों को पृथक से सूचना दी जाएगी। इसलिए कृषक अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मंडी में न लाएँ, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
खरगोन कपास मण्डी में अश्विन दांगी को मिला 9121 रुपये कपास भाव
वहीं, खरगोन की कृषि उपज मंडी समिति में भी गुरुवार को नवीन कपास सीजन का शुभारंभ हुआ। कपास मुहूर्त के अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, मण्डी सचिव शर्मिला निनामा एवं व्यापारीगण मंजीतसिंह चावला, कैलाश अग्रवाल, मन्नालाल जायसवाल, कल्याण अग्रवाल आदि की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम पूजन किया गया एवं कपास की पहली गाड़ी के मुहूर्त भाव खरगोन के अश्विन दांगी को 9121 रुपये प्राप्त हुए। मुहूर्त का कपास जायसवाल फायबर्स, खरगोन द्वारा क्रय किया गया। कपास मुहूर्त में मंडी में कुल छोटे वाहन 22 की आवक रही। इस दौरान कपास के भाव न्यूनतम 2811 रुपये, अधिकतम 9121 रुपये तथा मॉडल भाव 5711 रुपये रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
