
– सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने दी भक्तिमय प्रस्तुति
खरगोन, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ऐतिहासिक नगर महेश्वर में अहिल्या घाट पर शनिवार की रात तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव का शुभारंभ मां नर्मदा की महाआरती के बीच अद्भुत शान और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर 632.74 लाख रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण सांसद गजेंद्र पटेल ने अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया। लाइट एंड साउंड शो में लोकमाता देवी अहिल्या की गौरवशाली जीवनी का मनमोहक चित्रांकन किया गया, जिसे दर्शकों ने पहली ही प्रस्तुति में खूब सराहा। उत्सव के पहले दिन सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने अपनी मधुर और भक्तिमय प्रस्तुति से वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया। उनके भजनों पर देर रात तक दर्शक झूमते नजर आए।
इस अवसर पर सांसद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की इस पावन नगरी में हम सभी अपनी समृद्ध निमाड़ी संस्कृति, परंपरा, कला और स्वाभिमान का उत्सव मना रहे हैं। यह उत्सव हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और नई पीढ़ी को अपनी विरासत पर गर्व करना सिखाता है। सांसद पटेल ने कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इक्कीसवीं सदी का भारत मां नर्मदा से आशीर्वाद से अपनी एकता के आधार पर विश्व के सम्मुख खड़ा होगा और सदा अजर, अमर और अखंड रहेगा। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुभाई तंवर, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी रवींद्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, एसडीएम पूर्वा मंडलोई और अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर