Madhya Pradesh

खरगोनः कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय खरगोन का किया निरीक्षण

खरगोनः कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय खरगोन का किया निरीक्षण

खरगोन, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल ने शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं की जाँच के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन की मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य के संबंध में समीक्षा की और मैटरनिटी वार्ड में स्टाफ की उपलब्धता के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया। उन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार हर समय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने डॉ हंस पाटीदार को तीन दिवस के लिए सिविल अस्पताल सनावद में सेवा देने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल सनावद की सोनोग्राफी मशीन को पुनः सनावद भेजने तथा सिविल अस्पताल बड़वाह की सोनोग्राफी मशीन को जिला चिकित्सालय खरगोन में स्थापित करने एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिला चिकित्सालय खरगोन के एसएनसीयू में अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं से रेफर होकर आने वाले शिशुओं को पहले व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से जिला चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर अथवा मेडिकल ऑफिसर को दिखाकर प्राथमिक उपचार देने और आवश्यकता होने पर ही रेफर करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीडीएसजे को निर्देश दिया कि उनके माध्यम से जिला चिकित्सालय खरगोन में लिफ्ट हेतु मांग पत्र राज्य शासन को प्रेषित किया जाए। स्टाफ को आवश्यकता अनुसार वार्ड अथवा विभाग में रोस्टर किया जाए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर एवं सुखपुरी में कार्यरत नर्सिंग अफसरों को आवश्यकतानुसार मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक या जिला चिकित्सालय खरगोन में कार्य आदेशित किया जाए। मैटरनिटी विभाग में सिजेरियन प्रसव समय पर शुरू न होने की समस्या को सुधारते हुए प्रातः 9:00 बजे तक प्रसव प्रारंभ करने हेतु डॉ इंद्रा गुप्ता को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्टोर प्रभारी नितेश यादव को आवश्यक सामग्री यथासमय ओटी में प्रदाय कराने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर