
नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनावों में कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर सोमवार को ‘इंडी’ गठबंधन के सांसदों द्वारा निकाले गए मार्च को रोके जाने और सांसदों को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज विपक्षी सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। यह भोज चाणक्यपुरी में होटल ताज पैलेस के दरबार हाल में आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, इस भोज के दौरान एसआईआर, वोट चोरी के आरोप और आगामी चुनावों की रणनीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष का मकसद इन मसलों पर एकजुट होकर सत्तारूढ़ दल पर दबाव बनाना है। खरगे की ओर से बुलाई गई इस बैठक को विपक्षी एकता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
