West Bengal

खड़गपुर चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

खड़गपुर चोरी के मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

खड़गपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को आरपीएफ पोस्ट खड़गपुर और सीआईबी/आरपीएफ/खड़गपुर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार लगभग 9:35 बजे आरपीएफ टीम प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पुराने फुटओवर ब्रिज के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध रूप से घूमते देखा। टीम को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म नंबर चार के टाटा छोर पर उसे पकड़ लिया।

जांच के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के पास से टेक्नो कंपनी का एक मोबाइल (एक्वा ब्लू रंग, मॉडल टेक्नो केई 5), सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल (काला रंग, मॉडल गैलेक्सी एम30 एसआई16) और रेडमी कंपनी का एक मोबाइल (ऑलिव ग्रीन रंग, मॉडल रेडमी 3ए) मिला।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने ये मोबाइल फोन ट्रेन संख्या 12129 में यात्रा कर रहे अज्ञात यात्रियों से चोरी किए थे। आरोपित की पहचान मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के मुसिंपुर निवासी 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। बरामद मोबाइल की कुल कीमत लगभग 34 हजार बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जब्त मोबाइल फोन के साथ जीआरपी खड़गपुर के हवाले कर दिया गया है, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसरों में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top