




खड़गपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) : रेलवे सुरक्षा बल , खड़गपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऑपरेशन जन जागरण के तहत मेचेदा, सांतरागाछी और उलुबेरिया स्टेशनों पर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को रेलवे यात्रा के दौरान संभावित खतरों और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग करना था।
आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों को विभिन्न सुरक्षा विषयों पर जानकारी दी, जिनमें मानव तस्करी विरोधी जागरूकता (एएचटीयू), यात्रियों की संपत्ति की चोरी (टीओपीबी), अलार्म चैन खींचने के अनुचित उपयोग (एसीपी) रोकथाम, और पत्थरबाजी रोकने के उपाय शामिल थे। अभियान में यात्रियों से अपील की गई कि वे यात्रा के दौरान चौकस रहें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ कर्मियों को दें और रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करें।
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान यात्रियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने और रेलवे यात्रा को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम उनके लिए बहुत उपयोगी हैं।
खड़गपुर मंडल के इस अभियान का हिस्सा बनने वाले आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को प्रिंटेड पोस्टर और ब्रोशर भी वितरित किए, जिसमें सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश और सलाह दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
