

खड़गपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खड़गपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए हाल ही में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
रेलवे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि संतरागाछी स्टेशन पर ट्रेन में छूटा एक यात्री का बैग आरपीएफ कर्मियों ने बरामद कर सुरक्षित रूप से उसके मालिक को सौंपा। शालीमार स्टेशन पर ट्रेन से छूटा ट्रॉली बैग, जिसमें लगभग पांच हजार मूल्य के कपड़े थे, भी तुरंत बरामद कर यात्री को लौटा दिया गया।
इसके अलावा, मेचेदा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर अकेला घूमते हुए एक नाबालिग बालक को आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत सुरक्षित स्थान पर रखा और बाद में संबंधित अधिकारियों के समन्वय से बाल देखभाल संस्था में पुनर्वास हेतु सौंपा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
