West Bengal

खड़गपुर रावण दहन का 101वां उत्सव, बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर

रावण दहन खड़गपुर
खड़गपुर का ऐतिहासिक रावण
रावण १०१ साल
खड़गपुर का रावण दहन

खड़गपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दशहरा पर्व पर खड़गपुर का ऐतिहासिक रावण मैदान आज शाम भव्य रावण दहन का गवाह बनेगा। दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा तैयार किया गया 45 फीट ऊंचा रावण पुतला शाम को अग्नि के हवाले किया जाएगा।

सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है, जिससे दर्शकों और आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। मैदान और प्रवेश मार्गों में जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है।

इस वर्ष रावण के पुतले का निर्माण आजाद बॉयज क्लब ने किया है। रावण बनाने की प्रक्रिया मैदान के पास लगभग एक महीने पहले से शुरू हो जाती है, जिसमें स्थानीय तेलगुवासियों का विशेष योगदान रहता है। विगत वर्षों में लाइट ऑफ खड़गपुर, लाइट ऑफ बंगाल, रॉयल स्टार, गांधी सेवा संगम और बालाजी मंदिर कमेटी जैसे क्लब और समितियां सहयोग करती रही हैं।

भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए मैदान और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। अनुमानित रूप से 50,000 से अधिक लोग रावण दहन देखने पहुंचेंगे।

रावण मैदान, शहर के मध्य स्थित रेलवे मैदान के गेटबाजार के पास है। दशहरा के दौरान मैदान में भीड़ को देखते हुए विभिन्न संस्थाएं पानी, शरबत और अन्य सेवाएं देती हैं, जिसमें मारवाड़ी युवक संघ का योगदान वर्षों से उल्लेखनीय रहा है।

“जय श्रीराम” के जयघोष के साथ शहर के लोग अखाड़ों में एकजुट होकर मैदान में पहुंचते हैं। प्रमुख अखाड़ों में चांदनी चौक अखाड़ा, देवलपुर दुर्गामंदिर अखाड़ा, राम मंदिर अखाड़ा और सुदर्शन अखाड़ा शामिल हैं। सभी अखाड़े गाजे-बाजे और रामायण की झलकियों के साथ, छोटे छोटे बच्चों को राम, सीता, रावण, हनुमान और लक्ष्मण का स्वरूप लेकर मैदान में पहुंचते हैं, कमेटी के ओर से इन सबको सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन खड़गपुर की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है। मौसम की चुनौतियों के बावजूद आयोजक और जनता इसे भव्यता के साथ मनाने को तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top