Bihar

भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई खप्पर पूजा

खप्पर पूजा के दौरान निकली शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु

पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले के सुगौली नगर में पारंपरिक श्रद्धा और भक्तिपूर्ण माहौल के साथ खपर पूजा शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर माई स्थान भगवती मंदिर और ब्रह्मस्थान परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूजा को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया था।

स्थानीय लोगो ने बताया कि खपर पूजा की परंपरा सदियों से चली आ रही है। लोक परंपरा के अनुसार, मां भगवती की खपर पूजा मंदिर के श्रद्धालु अनिल कुमार द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। पूजा के बाद भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ ब्रह्मस्थान पहुंची, जहां से जलते खपर (खप्पर) को उठाकर पुनः माई स्थान मंदिर लाया गया।

जलते खपर को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु माई स्थान मंदिर से थाना चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचे। इसके पश्चात मां का डोला निकाला गया, जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुए नौवाडीह फुलवारी पहुंचा। वहां विधिवत क्षमा याचना की गई और डोला पुनः मंदिर वापस लाई गयी। पूरे मार्ग में जय मां भगवती, जय मां भवानी के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया, और हर मोड़ पर भक्ति की गूंज सुनाई दी।

पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क रहा। मौके पर पुलिस निरीक्षक अशोक पांडेय, थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, एसआई शंभू साह सहित जिला पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top