
इंदौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार संभाग में सेवा पखवाड़े एवं स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अनेक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को खंडवा जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
खंड़वा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत बताया गया कि विभिन्न संस्थानों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 1155 महिला व अन्य मरीजों का चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जाँच एवं उपचार किया गया। सिविल अस्पताल हरसूद में 647, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में 220, संजीवनी क्लिनिक गणेश तलाई खण्डवा 288 महिलाएं व अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों में महिलाओं की बीपी, शुगर, खून की जाँच , एक्स-रे, फेटी लिवर सहित सामान्य सर्दी बुखार आदि की जाँच की गई।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल द्वारा किशोरियों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिये समझाइश दी गई । स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों जिसमें डॉ. लक्ष्मी डुडवे, डॉ. शबा, डॉ. अकिब मलिक, डॉ. सलमान, डॉ. मुस्कान, डॉ. अंश गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्व कौशल, डॉ. संजय इंगले, डॉ. आनंद ओनकर, डॉ. धर्मेन्द्र पाटिल, डॉ. दीपशिखा इवने द्वारा सेवाएं दी गई और दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये।
(Udaipur Kiran) तोमर
