
इटानगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इटानगर के एनर्जी पार्क में सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं देते हुए, मुख्यमंत्री खांडू ने बताया कि यह प्रदर्शनी लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और यात्रा के बारे में जानने और समझने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगी।
यह स्टॉल एक आधुनिक, मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके दृष्टिकोण, पहल और अथक प्रयासों को प्रदर्शित करते हैं। आगंतुक इन प्रदर्शनियों से जुड़ सकते हैं, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समझ सकते हैं और उनके नेतृत्व और जन कल्याण के प्रति समर्पण से प्रेरणा ले सकते हैं।
खांडू ने कहा, मैं सभी को इन स्टॉलों पर आने और प्रधानमंत्री मोदी की कहानी का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
