ENTERTAINMENT

‘खलीफा’ का टीजर रिलीज, पृथ्वीराज सुकुमारन ने दिखाई दमदार एंट्री

पृथ्वीराज सुकुमारन  - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘खलीफा’ का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

2 मिनट 51 सेकंड के इस टीजर में पृथ्वीराज आमिर अली नामक किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका यह किरदार एक खतरनाक और चालाक शख्सियत का है, जो सोने का तस्कर है। टीजर में उनके दमदार अंदाज और भावपूर्ण एक्टिंग ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया है। कुछ ही घंटों में यह टीजर 2 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, जो फिल्म के प्रति दर्शकों के उत्साह को दर्शाता है।

फिल्म ‘खलीफा’ के जरिए पृथ्वीराज और निर्देशक वैसाख करीब 16 साल बाद एक बार फिर एक साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी बार साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पोक्किरी राजा’ में साथ काम किया था। इस फिल्म के जरिए दोनों का रिएनकाउंटर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हुआ है। फिल्म की कहानी जिनु वी. अब्राहम ने लिखी है, जो पृथ्वीराज की पिछली सफल फिल्मों जैसे ‘मास्टर्स’, ‘लंदन ब्रिज’ और ‘कडुवा’ के लिए जाने जाते हैं। कहानी में सस्पेंस, थ्रिल और रोमांच का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

पृथ्वीराज की हालिया पोस्ट और टीजर रिलीज के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘खलीफा’ अगले साल 2026 में ओणम के मौके पर रिलीज हो सकती है। फैंस को फिल्म में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का एक दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top