RAJASTHAN

363 शहीदों की स्मृति में खेजड़ली पर्यावरण मेला दो सितंबर को

jodhpur

जोधपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेड़ों की रक्षार्थ 295 साल पहले जोधपुर से 28 किलोमीटर दूर खेजड़ली में प्राणोत्सर्ग करने वाले 363 शहीदों की स्मृति में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में देश भर से विश्नोई समाज के लोग एवं पर्यावरण प्रेमी 363 लोगों की याद में बने शहीदी स्मारक पर नमन करेंगे व पर्यावरण संरक्षण हवन में आहुतियां प्रदान करेंगे। मेले से पूर्व एक सितंबर की संध्या पर विभिन्न पर्यावरण संगठनों की ओर से शहीदी स्थल एवं विभिन्न स्थलों पर दीप प्रज्वलित श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

संस्था के कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बाबूलाल बाबल ने बताया कि दो सितंबर सुबह सात बजे यज्ञ एवं पवित्र पाहल का आयोजन होगा। सुबह 9.15 बजे खेजड़ली शहीदी पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष मलखान सिंह बिश्नोई, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई व अखिल भारतीय जीव रक्षा के पदाधिकारी एवं साधु संतों के सानिध्य में ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। मेला परिसर में दोपहर बारह बजे से पर्यावरण संरक्षण चर्चा खुला अधिवेशन एवं धर्म सभा का आयोजन होगा। मेला परिसर में बिश्नोई टाइगर फोर्स की ओर से रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेला परिसर में निशुल्क पौधे वितरण का कार्यक्रम होगा। इससे पहले गुरु जभेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान तथा अखिल बिश्नोई कमांडो फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक सितबर को नई सडक़ चौराहे पर शाम 6.30 बजे 363 दीप प्रज्वलित कर खेजड़ली के 363 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top