RAJASTHAN

मंडोर का खैरथल और मालाणी एक्सप्रेस का राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव मंगलवार से

jodhpur

जोधपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे प्रशासन द्वारा मंगलवार से मंडोर एक्सप्रेस का खैरथल और मालाणी एक्सप्रेस का राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली इन दो प्रमुख ट्रेनों का दो अलग-अलग स्टेशनों पर अगले आदेश तक प्रायोगिक आधार पर ठहराव किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 22996 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस खैरथल स्टेशन पर सात मंगलवार से प्रतिदिन सुबह 3.38 बजे आगमन व 3.40 बजे रेवाड़ी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 22995,दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रतिदिन जो सात अक्टूबर से दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खैरथल स्टेशन पर रात्रि 11.51 बजे आगमन और 11.53 बजे अलवर के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन 20487 बाड़मेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला मालाणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक) सात अक्टूबर से राजगढ़ स्टेशन पर सुबह 8.29 बजे आगमन कर 8.31 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी में ट्रेन 20488 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बाड़मेर मालाणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो सात अक्टूबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह राजगढ़ स्टेशन पर शाम 6.45 बजे आगमन और 6.47 बजे प्रस्थान करेगी। इस परिवर्तन से ट्रेनों के अन्य स्टेशन पर ठहराव और संचालन समय में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top