RAJASTHAN

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खादी को मिला प्रोत्साहन :  केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खादी को मिला प्रोत्साहन :  केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत मशीन टूल किट वितरण एवं खादी संवाद कार्यक्रम ‘खादी महोत्सव-2025’ का आयोजन सोमवार को डागा पैलेस में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, आत्मनिर्भर भारत का विचार है। आजादी तक हम स्वदेशी उत्पादों को पूर्णतया प्रोत्साहित करते थे। धीरे-धीरे इसमें बदलाव आया, लेकिन आज तेजी से स्वदेशी का जमाना लौट रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी के विषय को तेजी से आगे बढ़ाया है।

मेघवाल ने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में भारत में बने उपकरणों की गूंज है। एक दौर था, जब हमें रक्षा उपकरण दुनिया के अन्य देशों से मंगवाने पड़ते थे। आज दुनिया ने हमारी रक्षा शक्ति का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस आत्मनिर्भर भारत की प्रतीक है। केन्द्रीय मंत्री ने आह्वान किया कि दीपावली के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति स्वदेशी के प्रोत्साहन का संकल्प लें और कम से पांच व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश का नेतृत्व संभालने के बाद खादी को भरपूर प्रोत्साहन मिला है। ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत टूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थी नई तकनीकों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनेंगे तथा देश के विकास में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वंचित पात्र जनों को आने वाले समय में टूल किट वितरित किए जाएं।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान 390 कारीगरों को 554 मशीनें और टूल किट वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोग ने गत ग्यारह वर्षों में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ग्यारह वर्ष 33 हजार करोड़ रुपए के खादी उत्पादों का विक्रय प्रतिवर्ष होता था। आज यह आंकड़ा 1 लाख 70 हजार करोड़ को पार कर गया है।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी विचार रखे।

इस दौरान सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक राहुल मिश्रा, खादी ग्रामोद्योग आयोग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल सिंह, मंडलीय कार्यालय के सहायक निदेशक जयकुमार, संभाग अधिकारी रवींद्र प्रसाद व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top