
लखनऊ, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्याल ने 08 अगस्त को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से A++ ग्रेड प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय को यह मान्यता संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य एवं प्रशासनिक उत्कृष्टता का प्रतीक है।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि उस दिशा में एक बड़ा कदम है। जिसकी नींव दो वर्ष पूर्व 09 अगस्त 2023 को प्रो. सोनिया नित्यनंद के कुलपति पद ग्रहण करने के साथ ही रखी गई थी। उस समय किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को नैक द्वारा A+ ग्रेड प्रदान किया गया था। प्रो. नित्यनंद ने पदभार संभालते ही यह संकल्प लिया था कि विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड की ओर अग्रसर करना है, और अपने दूरदर्शी नेतृत्व व अटूट समर्पण से उन्होंने यह सपना साकार कर दिखाया।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यनंद ने इस सफलता के लिए सम्पूर्ण किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए, कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी आभार प्रकट किया। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सकी। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश के लिए गौरव का विषय है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
