Jammu & Kashmir

भूमि विवाद सुलझने के बाद केवाल का सरकारी स्कूल फिर से शुरू

जम्मू,, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

कई वर्षों से बंद पड़ा सरकारी प्राथमिक विद्यालय केवाल का भवन अब फिर से शुरू कर दिया गया है। वर्ष 2000 में भूमि विवाद के कारण स्कूल भवन को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद स्कूल किराए के भवन में सीमित स्थान में चल रहा था।

जिला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद हफीज़ को स्थल पर जाकर विवाद को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए। निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीईओ ने संबंधित पक्षों से बातचीत कर विवाद का समाधान किया।

विवाद सुलझने के बाद विद्यार्थियों को फिर से मूल स्कूल भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसमें तीन कमरे पूरी तरह क्रियाशील बनाए गए हैं।

स्कूल के पुनः खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है, और उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया कि वर्षों बाद अब उनके बच्चों को घर के पास ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर फिर से मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top