West Bengal

केशपुर: छुट्टी के बाद भी शिक्षक और शिक्षिका स्कूल में, ग्रामीणों ने बंद किया द्वार

आनंदपुर पटनाबहदुर नगर स्कूल
शिक्षिका पंपा
केशपुर आनंदपुर शिक्षक पलोधी
केशपुर पटनाबहदुर स्कूल

केशपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर क्षेत्र में गुरुवार की शाम छुट्टी के बावजूद स्कूल में दो शिक्षकों की मौजूदगी को लेकर हड़कंप मच गया। घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र के पटना बहादुरनगर जूनियर स्कूल की है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान शिक्षक प्रदीप पालोधी और शिक्षिका पंपा घोष अकसर छुट्टी के दिन स्कूल पहुंचते हैं और लंबे समय तक अंदर रहते हैं। गुरुवार को भी दोनों को स्कूल में देखकर ग्रामीणों में संदेह उत्पन्न हुआ। देखते ही देखते लोग इकट्ठा हो गए और स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।

सूचना पाकर आनंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शिक्षकों को बाहर निकालकर पूछताछ की।

प्रधान शिक्षक प्रदीप पालोधी ने सफाई देते हुए कहा कि “हम केवल स्कूल के खाताबही और अभिलेख जांचने के लिए आए थे, इसमें कोई अन्य उद्देश्य नहीं था।” शिक्षिका पंपा घोष ने कहा स्कूल के कार्य के लिए ही हम रुके हुए थे

हालांकि, ग्रामीणों ने इस सफाई पर विश्वास नहीं जताया। उनका कहना है कि छुट्टी के दिनों में शिक्षकों का बार-बार स्कूल आना संदिग्ध है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा शिक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top