Sports

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए केशव महाराज

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज़ के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महाराज को ग्रोइन (जांघ) में चोट लगी है।

उनकी जगह 30 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में शामिल किया गया है। फोर्टुइन ने आखिरी बार सितंबर 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

कार्डिफ़ में खेले गए वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 14 रन (डीएलएस पद्धति) से हराया था। सीरीज़ के बाकी दो मुकाबले मैनचेस्टर और नॉटिंघम में खेले जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top