
रांची, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग स्थित प्रणामी ट्रस्ट के श्रीराधा कृष्ण मंदिर में रविवार को अन्नपूर्णा सेवा के तहत महाप्रसाद में केसरिया खीर का वितरण किया गया।
इसके अलावा श्रद्धालुओं में आलू की चिप्स का पैकेट वितरित किया गया।
महाप्रसाद वितरण से पूर्व मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने विधिवत भोग लगाया। इसके बाद मंदिर परिसर में उपस्थित तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
यह आयोजन ट्रस्ट के सदस्य संजय अग्रवाल और निशी अग्रवाल की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उनके पुत्र आकर्ष अग्रवाल, पुत्री सोनल अग्रवाल सहित पूरे परिवार के सौजन्य से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर 151 किलो दूध से बनी केसरिया खीर तैयार की गई थी।
भजन संध्या में ट्रस्ट के गायक मंडली ने श्रीकृष्ण भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि दिनभर चले इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए और सामूहिक आरती में भाग लिया।
कार्यक्रम में डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, मधु जाजोदिया, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी, विशाल जालान, अंजनी अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
