Sports

केरल और बंगाल ने जीता 51वीं जूनियर वॉटर पोलो चैंपियनशिप का खिताब

– बंगाल ने लड़कों में और केरल ने लड़कियों में मारी बाजी

बेंगलुरु, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बासवंगुड़ी एक्वाटिक सेंटर में सम्पन्न हुई 51वीं जूनियर वॉटर पोलो चैंपियनशिप 2025 में बंगाल और केरल ने क्रमशः लड़कों और लड़कियों के वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

लड़कों के फाइनल में बंगाल ने महाराष्ट्र को रोमांचक मुकाबले में 16-15 से मात दी। बंगाल के लिए जॉय मंडल ने सबसे ज्यादा 5 गोल दागे, जबकि राजेश नस्कर ने 4, अर्नब शॉ ने 3, संजीब सरदार ने 2 और सौरसिश कर्माकर व तुषार हल्दार ने एक-एक गोल जोड़े। महाराष्ट्र की ओर से मंथन लोम्हर्ष शिवनिकर ने 7, सम्राट रविंद्र बोडके ने 5, स्वयम परदेशी ने 2 और स्वरनिम मिलिंद चेपे ने 1 गोल किया।

लड़कियों के खिताबी मुकाबले में केरल ने मेजबान कर्नाटक को 14-8 से हराया। कर्नाटक के लिए रोशिनी एस ने 5 और निथ्या सी ने 3 गोल दागे। वहीं, केरल की ओर से निव्या एम ने 4, अर्द्रा एस ने 3, सफ़वा सकीर और कार्तिका सतीश ने 2-2, जबकि अंजलि एस सत्य और अभिनंदा वी ने एक-एक गोल दागा।

कांस्य पदक मुकाबलों में लड़कों के वर्ग में कर्नाटक ने केरल को 15-10 से हराकर तीसरा स्थान पाया, जबकि लड़कियों में महाराष्ट्र ने ओडिशा को 13-8 से मात देकर ब्रॉन्ज़ अपने नाम किया।

इसी दौरान, उल्सूर स्थित केंसिंग्टन स्विमिंग पूल में 41वीं सब-जूनियर व 51वीं जूनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक (डाइविंग) चैंपियनशिप भी समाप्त हुई, जिसमें कर्नाटक के स्कंदन प्रसाद टी ने लड़कों के जूनियर 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड वर्ग में 264.45 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और मेजबान राज्य के लिए एकमात्र पदक जीता।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top