
नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने भाजपा और कांग्रेस पर दिए गए अरविंद केजरीवाल के छुपे रिश्ते वाले बयान पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा कि असली छुपा हुआ रिश्ता तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का है। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के साथ वो ‘अनैतिक गठबंधन’ आपने (केजरीवाल) ही 2013 में किया था।
चुघ ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि केजरीवाल की राजनीति झूठ, पाखंड और पलटीबाज़ी पर टिकी है। अब देश उनकी झूठी बातों और टूटी कसमों के झांसे में नहीं आने वाला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि वह कभी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे। केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके पास शीला दीक्षित और कांग्रेस के खिलाफ दो बोरे भरकर सबूत हैं। चुघ ने तंज कसते हुए कहा कि 10 साल केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उस तथाकथित दो बोरे का मुंह तक नहीं खोल सके।
————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
