Delhi

केजरीवाल ने करवा चौथ पर दी शुभकामनाएं, की पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना

आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल( फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करवा चौथ के पावन अवसर पर दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई दी है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए इस त्योहार की परंपरा को नमन किया और महिलाओं के वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने लिखा है कि करवाचौथ की सभी माताओं और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपका यह व्रत आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आए, आपके जीवनसाथी की उम्र लंबी हो और परिवार में सदा प्रेम और सुख बना रहे।

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। करवा चौथ हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसमें पति की लंबी आयु और पारिवारिक सुख के लिए निर्जला उपवास रखा जाता है। इस अवसर पर महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top