
मंडी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के धर्मपुर में नशा मुक्ति अभियान समिति और हिमाचल ज्ञान विज्ञान एवं साक्षरता समिति ने संधोल आईटीआई और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने बारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें राज्य स्रोत व्यक्ति डॉक्टर वीना राठौर समिति की सचिव सुनीता बिष्ट, सजाओपीपलु कमेटी के महासचिव सतीश कुमार के अलावा डॉ. अश्विनी राठौर और संधोल निवासी सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल दिनेश जम्वाल के अलावा स्थानीय आईटीआई और कॉलेज के प्रिंसिपल और प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ वीना राठौर ने कहा कि युवाओं को सिंथेटिक व अन्य नशे से दूर रखना आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि युवा पीढ़ी इसकी गिरफ़्त में बहुत तेजी से आ रही है और हर रोज़ किसी न किसी क्षेत्र में नशे के मौतें हो रही है। यही नहीं नशे के आदि बच्चे अपने अभिवावकों से हिंसा के लिए उतारू हो गए हैं और कई बच्चों ने तो अपनी मां को भी इसके लिए मौत के घाट उतार दिया है। धर्मपुर खंड के विभिन गांवों व क्षेत्रों में भी नशा बड़ी तेज़ी से फैल रहा है, जिसे रोकना आज के समय की सबसे ज्यादा प्राथमिकता है। इसके लिए राज्य स्तर पर भी चालीस से ज़्यादा संस्थाएं एक मंच पर एकजूट हुई हैं और आईएएस अधिकारी दीपक शानन की अगुवाई में राज्य स्तरीय मंच गठित किया गया है। उसी तर्ज़ पर भी अंतराष्ट्रीय एथेलिटिक्स कोच भूपिंदर भूप्पी की अगुआई में अभियान समिति बनी है। जिसमें साक्षरता एवं ज्ञान विज्ञान समिति के संथापक पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
